पलवल में वॉट्सएप के जरिए ठगी करने वाला गिरफ्तार, मंदिर की फोटो व क्यूआर कोड बरामद
- Admin Admin
- Jul 15, 2025

पलवल, 15 जुलाई (हि.स.)। पलवल की साइबर क्राइम पुलिस ने वॉट्सएप के जरिए ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मंदपुरी गांव का रहने वाला आरोपी मुस्तकीम धतीर गांव के पास से पकड़ा गया। वह फर्जी सिम और वॉट्सएप अकाउंट के जरिए लोगों को ठगता था।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई रोहित की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक ओप्पो फोन बरामद हुआ, जिसमें साहून के नाम पर रजिस्टर्ड सिम थी।
जांच में पता चला कि फोन में साभा जी के नाम से वॉट्सऐप अकाउंट संचालित हो रहा था, जो साहिल के नाम पर रजिस्टर्ड नंबर से चलाया जा रहा था। वॉट्सऐप में मंदिर की पेंटिंग और क्यूआर कोड की तस्वीरें मिलीं। इस नंबर के खिलाफ एनसीआरपी पोर्टल पर पहले से शिकायत दर्ज थी। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपनी असली पहचान छिपाकर फर्जी सिम और अकाउंट के जरिए लोगों को ठगता था।
पुलिस ने मौके पर बरामद फोन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच पीएसआई प्रदीप को सौंपी गई है, जो आरोपी से और पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से साइबर ठगी की वारदातों पर अंकुश लगेगा। मामले में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग