
गुवाहाटी, 13 जून (हि.स.)। आसन्न राज्यसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में बीरेन्द्र प्रसाद बैश्य के निर्विरोध निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को असम गण परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा से उनके सरकारी आवास पर भेंट की।
इस अवसर पर अगप के अध्यक्ष एवं मंत्री अतुल बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष एवं मंत्री केशव महंत, सांसद फणि भूषण चौधुरी और नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद बीरेन्द्र प्रसाद बैश्य उपस्थित थे। उन्होंने पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद् दिया और उनका अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री सरमा ने बैश्य को संसद में राज्य के विकास और हितों की रक्षा हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं और भविष्य के कार्यों के लिए गर्मजोशी से बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश