बिजली आपूर्ति न हाेने से परेशान एबीवीपी ने एसडीओ कार्यालय घेरा
- Admin Admin
- May 22, 2025

जालौन, 22 मई (हि.स.)। कोंच कोतवाली क्षेत्र के बिजली पावर हाउस स्थित एसडीओ कार्यालय में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने घेराव कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगामी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे छात्र-छात्राओं को पर्याप्त बिजली न आने से भारी परेशानियां हो रही हैं। भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय लोगों को बिजली की कमी के कारण रात्रि का चैन और दिन का सुकून छिन गया है।कार्यकर्ताओं ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर मांग की, कि जल्द से जल्द बिजली की समस्या का समाधान किया जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। एसडीओ संतोष कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द बिजली की समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस दौरान आयुष, श्यामजी लाल, अंशुल राठौर, प्रशांत, शिवम सिंह, आबिद, मोहित, प्रियंका, नैना, नेहा, सुप्रिया तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा