ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की चित्तौड़गढ़ टीम ने कार्रवाई करते कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रेवदर जिला सिरोही के ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोन्ग मोहम्मद को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चित्तौड़गढ़ को परिवादी ने शिकायत दी कि कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रेवदर जिला सिरोही के ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी (बीसीएमओ) डॉ. लोन्ग मोहम्मद द्वारा परिवादी के मण्डार स्थित क्लीनिक को चेक नहीं करने एवं केस नहीं बनाने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे है।
जिस पर एसीबी चित्तौड़गढ़ के उप अधीक्षक पुलिस हरिश्चन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोन्ग मोहम्मद को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस रिश्वत में 50 हजार रुपये में से 20 हजार रुपये भारतीय मुद्रा के एवं शेष 30 हजार रुपये के डमी नोट भारतीय मनोरंजन बैंक के थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



