प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोपित गिरफ्तार

हमीरपुर, 01 जून (हि.स.)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित पोस्ट करने वाले आराेपित काे रविवार गिरफ्तार कर जेल भेज दियागया।

सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि कस्बे के गुरुगुज थोक निवासी रविंद्र कुमार भारतवंशी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी। इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी से आहत होकर भाजपा कार्यकर्ता पचखुरा बुजुर्ग निवासी सुनील सोनकर ने तहरीर देते हुए आराेपित के खिलाफ बीएनएस की धारा 352, 196(1), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 66 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में आराेपित रविंद्र काे आज दबोचकर जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर