विधायक व दर्जाधारी ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया वेतन
- Admin Admin
- Aug 07, 2025

हरिद्वार, 7 अगस्त (हि.स.)।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने धराली आपदा पीड़ितों की सहायतार्थ अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इसी क्रम में पारिस्थितिकीय पर्यटक सलाहाकार परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने अपना तीन माह का मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है।
ओमप्रकाश जदमदग्नि ने इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत कराया है। पत्र में ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र एवं पाबौ और पौड़ी जिले के थलीसैण में आयी प्राकृतिक आपदा से जानमाल की अत्यधिक छति हुई है। यह घटना अत्यन्त पीडा दायक दुःखद और व्यथित करने वाली है। इसलिए उनका तीन माह का मानदेय आपदाग्रस्त क्षेत्रो में राहत एवं बचाव कार्यों हेतु मुख्यमन्त्री राहत कोष मे प्रदान दे दिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



