क्यूबा के समर्थन में अभियान चलाएगा एआईपीएसओ हिमाचल

शिमला, 17 जुलाई (हि.स.)। ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइजेशन (एआईपीएसओ) की हिमाचल प्रदेश इकाई का राज्य स्तरीय अधिवेशन गुरूवार को शिमला में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में संयोजक विजेंद्र मेहरा, कुशाल भारद्वाज, डॉ. कश्मीर ठाकुर, राजेंद्र चौहान समेत बड़ी संख्या में सदस्यों ने हिस्सा लिया।

अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी, प्रति व्यक्ति सबसे अधिक डॉक्टर देने वाला, पर्यटन में भी दुनिया में अव्वल देश क्यूबा लंबे समय से अमरीकी आर्थिक नाकेबंदी का सामना कर रहा है। इसके बावजूद क्यूबा ने कोविड महामारी के दौरान दुनियाभर में अपने डॉक्टरों के जरिए मानवता की सेवा की। क्यूबा के समाजवादी मॉडल की रक्षा और अमरीकी नाकेबंदी के विरोध में हिमाचल में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

एआईपीएसओ प्रदेश इकाई के संयोजकों ने बताया कि इस अभियान के तहत पर्चे वितरित किए जाएंगे, एक विशेष पुस्तिका तैयार की जाएगी और क्यूबा की आर्थिक मदद के लिए चंदा संग्रह अभियान भी शुरू होगा। इसके अलावा जिला और ब्लॉक स्तर पर अधिवेशनों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होंगे।

13 अगस्त को क्यूबाई क्रांति के महान नायक फिदेल कास्त्रो के जन्मदिन पर प्रदेशभर में एकजुटता कार्यक्रम और प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। इसके जरिए जनता को अमरीकी साम्राज्यवाद की किसान, मजदूर, शिक्षा और आम जनता विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही मोदी सरकार द्वारा अमरीका का जूनियर पार्टनर बनने और भारतीय संविधान की प्रस्तावना से समाजवाद शब्द को हटाने की कोशिशों के जनविरोधी पहलुओं को भी सामने लाया जाएगा।

अधिवेशन में क्यूबा के साथ एकजुटता मजबूत करने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर क्यूबा एकजुटता समितियों के गठन का भी निर्णय लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर