अखिल जम्मू-कश्मीर सद्गुरु कबीर सभा ने समुदाय से एकजुट होने की अपील की

अखिल जम्मू-कश्मीर सद्गुरु कबीर सभा ने समुदाय से एकजुट होने की अपील की


जम्मू, 3 फ़रवरी । अखिल जम्मू-कश्मीर सद्गुरु कबीर सभा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार को यहां शिरोमणि संत कबीर ट्रस्ट के अध्यक्ष चमन लाल फ्लोरिया की अध्यक्षता में कबीर नगर, आर.एस.पुरा में आयोजित हुई। इसका उद्देश्य मेघ बिरादरी को संगठित करना और उनके कल्याण के लिए प्रयास तेज करना था। संस्था के अध्यक्ष शमशेर चंद, चेयरमैन जे.एल. भगत और महासचिव जनक राज की उपस्थिति में सभा ने मेघ समुदाय से मतभेद भुलाकर एकजुट होने और सामूहिक विकास में योगदान देने की अपील की।

दर्शन कुमार ने सरकारी कर्मचारियों, बुद्धिजीवियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों से अपील की कि वे हाशिए पर पड़े वर्गों के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाएं। चमन लाल फ्लोरिया ने सभा के नए नेतृत्व की सराहना करते हुए जे.एल. भगत और शमशेर चंद के प्रयासों की सराहना की। वहीं शमशेर चंद ने अपने संबोधन में मेघ समुदाय के अधिकारों की रक्षा और उनके संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया जबकि महासचिव सुरिंदर भगत ने सभी सदस्यों से समाज के विकास से जुड़े अभियानों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जग्गा राम भगत (पूर्व सरपंच), सत पॉल, तिलक राज भगत (पूर्व सरपंच), जीत राज और जनक राज (पूर्व सरपंच) समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर