कांग्रेस जिला अध्यक्षों के सभी आवेदकों का पूरा ट्रैक रिकार्ड होगा चेक: बीवी श्रीनिवास

शहरी और ग्रामीण अध्यक्ष पद के लिए अब तक 30 आवेदन मिले पर्यवेक्षकों को

रोहतक, 15 जून (हि.स.)। संगठन सृजन अभियान के तहत रोहतक पहुंचे युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा जिला अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है, अब तक उन्हें 30 आवेदन रोहतक शहरी और ग्रामीण से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने जो मानदंड तय किए हैं उन्हीं के अनुसार कार्य पूरा होगा।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा अभी 20 जून तक वह रोहतक का दो बार दौरा और करेंगे। रविवार को कार्यकताओं की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से वह निजी रूप से मिलने के लिए भी तैयार हैं। कार्यकर्ता चाहे तो उनसे फोन पर भी बात कर सकते हैं, श्रीनिवास ने अपना निजी फोन नंबर भी मंच के माध्यम से सार्वजनिक किया, उन्होंने कहा कि बहुत सारे कार्यकर्ता उनके दिल्ली स्थित आवास पर भी आकर उनसे मिले हैं। कांग्रेस में इस अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह है, प्रधान पद के लिए लगातार आवेदनों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की सोच के अनुसार संगठन निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हुआ है। इसी महीने के अंत तक सभी लिस्ट फाइनल कर दी जाएंगी।

इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक भारत भूषण बत्तरा ने कहा कांग्रेस को बहुत लंबे समय से संगठन की आवश्यकता थी, यह इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। कांग्रेस का संगठन बनेगा और जिन्हें जो भी दायित्व मिलेगा सब उनका सहयोग करेंगे। बत्तरा ने कहा कि संगठनात्मक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जो भी प्रभारी कांग्रेस के रहे सभी ने अच्छा कार्य किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन फॉर्म भर के पर्यवेक्षक बीवी श्रीनिवास को सौंपे। इस अवसर पर पर्यवेक्षक पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, बलजीत कौशिक, मनोज नाछर, संगठन महासचिव जयदीप धनखड़, पूर्व विधायक संत कुमार, चक्रवर्ती शर्मा, कांग्रेस डेलीगेट बलराज बल्ले, मोनू शर्मा, पार्षद विजय गोयल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल बल्हारा भी मौजूद रही ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर