अमरनाथ यात्राः 6,143 श्रद्धालुओं का नया जत्था कश्मीर रवाना, दो लाख से ज़्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं बाबा बर्फानी के दर्शन
- Neha Gupta
- Jul 14, 2025


जम्मू, 14 जुलाई । 3 जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के बाद से पिछले 11 दिनों में दो लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। सोमवार को 6,143 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 6,143 यात्रियों का एक और जत्था भगवती नगर आधार शिविर से दो सुरक्षा काफिलों में घाटी के लिए रवाना हुआ। 100 वाहनों का पहला सुरक्षा काफिला 2,215 यात्रियों को लेकर सुबह 3ः30 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ जबकि 135 वाहनों का दूसरा सुरक्षा काफिला 3,928 यात्रियों को लेकर सुबह 4 बजे नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
इस वर्ष, यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई और 38 दिनों के बाद 9 अगस्त को समाप्त होगी जो श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के साथ मेल खाता है।