अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही हुई मौत
- Admin Admin
- May 15, 2025

फारबिसगंज/अररिया, 15 मई (हि.स.)। अररिया में एनएच-47 पर जीरो माइल धर्म कांटा के समीप गुरुवार सुबह एक मजदूर को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे मजदूर की मौके पर ही माैत हाे गयी। । मृतक की पहचान अररिया के सिसौना वार्ड संख्या 01 के रहने वाले मो. जफरुद्दीन के रूप में हुआ है।
मृतक के परिजन ने बताया कि जफरुद्दीन रोज की तरह गुरुवार की सुबह खेत से घास काटकर लौट रहे थे। तभी एनएच-47 पार करते समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने परिजन को सूचना दी। जिसके बाद मृतक के बेटे मौके पर पहुंचे और पिता को सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर यातायात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। वही, पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar