आंगनबाड़ी कर्मियों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा
- Admin Admin
- May 14, 2025

सिलीगुड़ी, 14 मई (हि. स.)। आंगनबाड़ी कर्मियों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को राजगंज ब्लॉक के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। इस विरोध प्रदर्शन में राजगंज ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों की आंगनबाड़ी कर्मी और सहायिकाओं ने हिस्सा लिया।
संगठन के सदस्य ममता दास ने बताया कि उनकी मुख्य मांगें हैं, हर महीने की पहली तारीख तक पूरा वेतन दिया जाए। अण्डे, सब्जियां, ईंधन और मसालों के लिए आवंटित धनराशि समय पर उपलब्ध कराये जाए। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आवश्यक खाना पकाने के बर्तन उपलब्ध कराए जाएं तथा रिक्त पदों पर नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी की जाए। वहीं, उनकी मांगों में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल और शौचालयों का प्रावधान तथा पुराने मकानों का जीर्णोद्धार शामिल है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान केंद्र नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में काम बंद कर बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार