ग्वालपाड़ा के कृष्णाई पाइकान रिज़र्व फॉरेस्ट में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
- Admin Admin
- Jul 13, 2025

ग्वालपाड़ा (असम), 13 जुलाई (हि.स.)। असम के ग्वालपाड़ा ज़िले के कृष्णाई इलाके स्थित पाइकान आरक्षित वन क्षेत्र में रविवार को लगातार दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। आज विद्यापाड़ा और बेतबाड़ी क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि पर लगे सुपारी और नारियल के पेड़ों को काटा गया।
जिला प्रशासन और वन विभाग ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई एक्सकावेटर और लगभग 50 होंडा शो मशीनों की सहायता से यह अभियान चलाया। पहले दिन अधूरा छोड़ा गया कार्य आज पूरा किया गया, जिसमें कुछ अतिक्रमित मकानों को भी पूरी तरह ढहा दिया गया।
अभियान में पुलिस बल के साथ-साथ कमांडो बल को भी तैनात किया गया था। इससे पहले शनिवार को प्रशासन ने पाइकान आरक्षित वन क्षेत्र के करीब 138 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश