सूरजपुर : कृषि विभाग में वेल्यू चेन पार्टनर बनने के लिए आवेदन आमंत्रित
- Admin Admin
- May 02, 2025

बलरामपुर/सूरजपुर, 2 मई (हि.स.)। नेशनल मिशन आन एडिबल आयल सीड योजनान्तर्गत वेल्यू चेन पार्टनर हेतु कृषक उत्पादक संगठन एवं सहकारी समितियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक संस्थाएं अपना आवेदन पत्र दिनांक पांच मई तक कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक से जमा कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि, नेशनल मिशन आन इडिबल आयल-आयल सीड योजनान्तर्गत चयनित वेल्यू चेन पार्टनर के माध्यम योजनान्तर्गत कृषकों का चयन, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, चयनित कृषकों को बीज वितरण, कृषक प्रशिक्षण एवं फार्म स्कूल संचालन, सलाहकार सेवाओं का प्रसार एवं कृषकों द्वारा उत्पादित फसलों का संवर्धन एवं विपणन आदि गतिविधियां किया जाना है। उक्त गतिविधियों में योजनान्तर्गत पात्रतानुसार वित्तीय सहायता भी चयनित वैल्यू चैन पार्टनर को प्रदान किया जाएगा।
आवेदक कृषक उत्पादक संगठन एवं सहकारी समितियां जो सूरजपुर जिले में संचालित हैं, उनके चयन के लिए समितियों का पंजीयन, कंपनी अधिनियम अथवा सहकारिता अधिनियम के अंतर्गत होना चाहिए। जिले में कार्य करने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। कम से कम 200 कृषक, कृषक उत्पादक संगठन या सहकारी समिति में पंजीकृत होना चाहिए। पिछले तीन वर्षों में संस्था का औसत कारोबार नौ लाख (9 लाख) से अधिक होना चाहिए।
कृषक उत्पादक संगठन में किसानों का कम से कम तीन लाख का इक्विटी होना चाहिए। उपरोक्त पात्रता व मानदंडों के आधार पर अर्ह संस्थाएं अपना आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक समस्त अभिलेखों के साथ कार्यालय उप संचालक कृषि बीएसएनएल के पास जेलपरा रोड जिला सूरजपुर में जमा कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय