आर्ट आफ लिविंग के सदस्यों ने सिद्धभद्रा मंदिर परिसर में किया पौधारोपण

मंडी, 06 जून (हि.स.)। मंडी के ऐतिहासिक सिद्ध भद्रा मंदिर परिसर पड्डल में आर्ट आफ लिविंग की सदस्याओं ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना और हरित वातावरण को प्रोत्साहित करना रहा। आर्ट ऑफ़ लिविंग की शिक्षिका माया वरधान ने बताया कि इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के औषधीय एवं फलों के पौधे रोपे गए। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना कर पर्यावरण की सुख-समृद्धि और शांति की कामना के साथ की गई।

माया वरधान ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। ऐसे आयोजन समाज में हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण की भावना को मजबूती देते हैं। उन्होंने बताया कि बढ़ते औद्योगिकीकरण की वजह से पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ रहा है। जिससे ग्लोवल वार्मिंग , जल संकट और मौसम चक्र में बदलाव जैसे खतरे बढ़ रहे हैं। जिससे पहाड़ों पर ग्लेशियर पीछे हटते जा रहे हैं और नदी, नाले तथा पेयजल के परंपरागत स्रोत घटते जा रहे हैं, नदियां गायब हो रही है। ऐसे में अधिक से अधिक पौधरोपण और लगाए गए पौधों की रक्षा कर धरती का दामन हरा-भरा करना ही एक मात्र विकल्प रह गया है। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया! कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने बताया कि आर्ट आफ लिविंग की सदस्याओं ने ऐतिहासिक पंचवक्त्र मंदिर परिसर की भी साफ-सफाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर