
सोनीपत, 4 जून (हि.स.)। सोनीपत में गोहाना रोड स्थित सूरी पेट्रोल पंप वाली गली के
पास गांव बैंयापुर के सरपंच के अपहरण का प्रयास किया गया। सरपंच ने कार से कूदकर अपनी
जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने बुधवार काे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सरपंच हिमाचल ने बताया कि वह गोहाना जाने
के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वह सूरी पेट्रोल पंप के मोड़ पर पहुंचे, वहां भीड़
के कारण उन्होंने कार रोकी। उसी दौरान गांव का सुरजीत आया और खिड़की खोलकर पेट पर
पिस्तौल अड़ा दी। उसने सरपंच को जबरन बगल की सीट पर धकेल दिया। फिर तीन-चार अन्य युवक
भी मौके पर पहुंचे और गाड़ी को गांव की तरफ मोड़ लिया। रास्ते में एक स्पीड ब्रेकर
पर सरपंच ने कार से छलांग लगा दी, जिससे उनकी घड़ी, मोबाइल और सोने की चेन गिर गई।
सरपंच का आरोप है कि लगभग 20 दिन पहले सुरजीत उनके पास आया
था और गांव के सरकारी स्कूल के सामने स्थित पंचायती जमीन पर 20 साल से कब्जा दिखाकर
रजिस्ट्री कराने का दबाव बना रहा था। मना करने पर उसने धमकी दी थी। उसी रंजिश के चलते
अपहरण की कोशिश की गई। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी मनोज
की टीम ने आरोपी सुरजीत और गांव शहजादपुर निवासी अभिषेक को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड
पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी
की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना