सोनभद्र की लौह अयस्क की दो खदानों की नीलामी कार्यवाही पूर्ण
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

लखनऊ,18 जून (हि.स.)। सोनभद्र में लौह अयस्क की दो खदानों की नीलामी कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण कर ली गयी है, इससे खनिज राजस्व में बढ़ोतरी के साथ खनन आधारित रोजगार भी बड़ी संख्या में लोगों को प्राप्त होंगे। इस कार्यवाही के फलस्वरूप दाेनाें खदानों में उपलब्ध लौह अयस्क के खनन से राज्य सरकार को लगभग 6000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होना आंकलित है। इसके अतिरिक्त जिले में खनन आधारित रोजगार भी प्राप्त होगा। यह जानकारी सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग माला श्रीवास्तव ने बुधवार काे दी।
माला श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 21 मार्च 2025 को सोनभद्र की दाे लौह अयस्क के ब्लाक बी-भरहरी व ब्लाक-सी शोभना-चकरिया को माइनिंग लीज पर आक्शन किये जाने के लिए एनआईटी (निविदा आमंत्रण सूचना) लान्च की थी। इसी क्रम आक्शन की कार्यवाही पूरी कर ली गयी है। दोनों ब्लाक सफलतापूर्वक उच्च प्रिमियम की दर क्रमशः 93.91 प्रतिशत व 125.51 प्रतिशत की दर से गैलेन्ट इस्पात, गोरखपुर के पक्ष में आक्शन हुये हैं।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन