पानीपत में अवैध खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त,दो लाख जुर्माना
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

पानीपत, 16 जून (हि.स.)। पानीपत में अवैध खनन को रोकने के लिए सोमवार को की गई कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर व ट्राली को जब्त करके अवैध खनन का कार्य करने वालों पर दो लाख 12 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। जिले में अवैध रूप से खनन करने वाले माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उपायुक्त विरेंदर कुमार दहिया ने बताया कि अवैध खनन का कार्य करने वालों के खिलाफ और सख्ती बरती जाएगी है। जहां पर भी अवैध खनन की संभावनाएं नजर आती है तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग और खनन विभाग की टीम पहुंच कर तुंरत कार्रवाई करेगी।
जिला खनन अधिकारी निरंजन ने बताया कि सोमवार को अवैध रूप से खनन करने वालो पर 2 लाख 12 हजार का जुर्माना किया गया है व ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया की अधमी गांव में अवैध रूप से मिट्टी का ट्रैक्टर ट्राली भरकर लाया जा रहा था। टीम ने मौके पर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया व विभाग की टीम द्वारा इसे कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया गया। उपायुक्त ने कहा की अवैध रूप से खनन का कार्य करने वाले स्वयं को व समाज को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसी अवैध माफिया के खिलाफ प्रशासन अभियान चलाए हुए हैं। विभाग की टीमों को और सख्ती वरतनी चाहिए। जांच के और प्रयास करनी चाहिए तभी जाकर जिले में अवैध खनन का कार्य करने वालों पर शिकंजा कसा जा सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा