नवादा,14 दिसंबर (हि.स.)।नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सरौनी गांव स्थित पूर्व मुखिया छोटेलाल यादव के चिमनी भट्ठा के पास रविवार को राजद की कार्यकर्ता समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्णिमा यादव के हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में शामिल पूर्व विधायक व नवादा विधानसभा से राजद प्रत्याशी रहे कौशल यादव ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि मशीनरी तंत्र एवं चुनाव आयोग के मिलीभगत के कारण गोबिंदपुर सहित राज्य में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों की हार हुई है। उन्होंने कहा कि इस हार से निराश व हताश होने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से मेरा 60 वर्षों से अधिक का सम्बंध है। पिछले 50 वर्षों तक वे अथवा उनके परिवार का सदस्य यहां का प्रतिनिधित्व किया है। इस नाते भी वे राजद कार्यकर्ताओं के सहयोग से मजबूती के साथ जाति एवं धर्म से ऊपर उठकर यहां की जनता के लिए मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे तथा जनता के साथ अन्याय करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
राजद के जिला उपाध्यक्ष विनय यादव ने चुनाव में करारी हार के लिए मशीनरी तंत्र के अलावे जिला के कुछ स्थानीय राजद नेताओं को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जनता उन्हें जवाब देगी। मौके पर पूर्व जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन,प्रमुख प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष संजय यादव,मुखिया दीपक सिंह,पूर्व मुखिया रामचन्द्र यादव,सरयुग यादव,रामाश्रय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन



