बीएसएफ ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को पकड़ा

रायगंग, 10 अक्टूबर (हि.स)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) किशनगंज सेक्टर की एक टीम ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों के नाम मोहम्मद अहमद (34), आलम गिर मंडल (28) और नूरजा बेगम (35) है। बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ किशनगंज सेक्टर की एक टीम ने विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए पंजीपारा के सामान्य क्षेत्र से संदिग्ध तीन लोगों को पकड़ा। गहन तलाशी लेने पर उनके पास से 80 ग्राम ब्राउन शुगर, 1,39,104 रुपये की भारतीय मुद्रा और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए जब्त सामान के साथ उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर पुलिस थाने को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर