पहलगाम आतंकी हमले की बाबा रामदेव ने की निंदा, सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

हरिद्वार, 23 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की योग गुरु बाबा रामदेव ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार हिंदुओं को टारगेट कर किया गया हमला है। उन्होंने सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत को भी इजरायल और अमेरिका की तरह जवाब देना की जरूरत है।
हरिद्वार में प्रेस वार्ता में बाबा रामदेव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कई लोगों की जान चली गई। धर्म पूछकर लोगों पर हमला किया गया। यह घटना आजाद भारत के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है, जिसमें हिंदुओं को टारगेट करके निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे गृह युद्ध भड़काने की साजिश है। आतंकियों के मनसूबे देश में लोगों के बीच आपसी नफरत पैदा करना और खून खराबा करना है। उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
उन्होंने इस आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताते हुए कहा कि भारत विरोधी ताकतें आतंकियों को फंडिंग कर रही हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के कैंपों को ध्वस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका और इजरायल की तरह पाकिस्तान को जवाब देना होगा।
----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला