गुजरात सरकार के मंत्री बचु खाबड़ का दूसरा पुत्र किरण भी गिरफ्तार

- मंत्री के दोनों पुत्रों पर मनरेगा की रकम में भ्रष्टाचार का आरोप

दाहोद, 19 मई (हि.स.)। गुजरात के दाहोद में मनरेगा घोटाले मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घोटाले के दूसरे मुख्य आरोपित किरण खाबड़ को गिरफ्तार किया है। किरण खाबड़ राज्य सरकार के कृषि और पंचायत राज्य मंत्री बचुभाई खाबड़ का छोटा पुत्र है। इससे पूर्व पुलिस ने शनिवार को मंत्री के बड़े पुत्र बलवंत खाबड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड हासिल किया था।

दाहोद पुलिस उपाधीक्षक जगदीश भंडारी के अनुसार सोमवार को सुबह वडोदरा-हालोल हाइवे से किरण खाबड़ को गिरफ्तार किया है। आरोपित को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और विकास के लिए आवंटित फंड में वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। पूरे मामले में 71 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का पता चला है। देवगढ़बारिया और धानपुर तहसील में मनरेगा योजना घोटाले में 35 एजेंसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में तत्कालीन टीडीओ दर्शन पटेल की भी गिरफ्तारी मंत्री पुत्र बलवंत खाबड़ के साथ हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर