बैजनाथ-कांडापत्तन मार्ग चफलू पुल के पास भारी मलबा गिरने से यातायात अवरुद्ध
- Admin Admin
- Jul 01, 2025
मंडी, 01 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जारी मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है। जिसके चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन से बैजनाथ-कांडापत्तन मार्ग एक फिर चफलू पुल के पास भारी मलबा गिरने से पूरी तरह ठप हो गया है। मलबे का कुछ हिस्सा पुल पर भी आ गिरा हैं। तुलाह पंचायत में भूस्खलन की जद में आने से तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त और मलबे में दब गई हैं। कोठी में भी एक पर फिर सड़क पर चट्टानें गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
लडभड़ोल-सांडापत्तन मार्ग पर तैण, भ्रां में पत्थर और मलबा गिरने से मार्ग बाधित हुआ है। गागल-भगेहड़,चलाहणु-गोलवां,गागल-सिमस खुड्डी रोड़ भी भूस्खलन के कारण बंद हो गए हैं। वहीं भूस्खलन के कारण बलोटु गांव में मीरा देवी के मकान का डंगा ढहा गया हैं। इसके अलावा तुलाह पंचायत के कोठी गांव में लैंडस्लाइड होने कारण पंकजू राम श्याम सिंह बीर सिंह और खेमचंद की गोशाला मलबे में ढह गई हैं। खडिहार पंचायत के बगड़ियाना के राज कुमार ओर दूनी चंद घर पास बादल फटने की वजह से दोनों घरों को बहुत खतरा बन गया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। सड़क से मलबा हटाने और यातायात को फिर से सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। हालांकि, रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बचाव और बहाली कार्यों में बाधा आ रही है। इस बार में तहसीलदार जोगिन्दरनगर डॉ मुकुल शर्मा ने बताया कि घटनास्थल का दौरा किया जा रहा है और नियमनुसार कार्रवाई अमल मलाई जा रही है।
इस बार में लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने बताया कि क्षेत्र में है काफी सड़के बाधित हुई है जिन्हें प्राइवेट और विभाग की जेसीबी मशीन के माध्यम से सड़कों को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



