पुलवामा शहीद की याद में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने किया मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

कटिहार, 14 फरवरी (हि.स.)। बजरंग दल ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए शहीद जवानों की श्रद्धांजलि के रूप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में लगभग डेढ़ सौ यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कटिहार के सीताराम गार्डन में आयोजित रक्तदान शिविर में रामकृष्ण मिशन के सेक्रेटरी महेश्वरानंदजी महाराज, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी एवं ओमप्रकाश अग्रवाल के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।

विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री अभय साह ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कटिहार लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है एवं पुरे वर्ष रक्तदान के काराने में लगा रहता है। जिले में एक दिन में सर्वाधिक 251 युनिट रक्तदान का रिकॉर्ड विहिप बजरंग दल कटिहार ने 2023 मे बनाया।

जिला संयोजक राणा सोनी जी ने कहा कि शहर में बहुत से वैसे थैलेसीमिया के बच्चे है जिन्हें हर महिने रक्तदान की आवश्यकता होती है, साथ बहुत से ऐसे लोग है जो रक्त के कमी के कारण अपने जान को गवा देते हैं, ऐसे मे विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कटिहार का ये प्रयास रहता है किसी भी मरिज की मृत्यु रक्त के अभाव में न हो।

समाज सेवी पवन पोद्दार ने बताया कि रक्तदान हर व्यक्ति को करना चाहिए इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी या परेशानी रक्तदाता को नहीं होति अपितु नये रक्त का संचार होता है, समाज के हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं एवं रक्तदान के लिए दुसरो को भी प्रोत्साहित करते हैं, हम सभी को नियमित रक्तदान करनी चाहिए। रक्तदान के पश्चात विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कटिहार के द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

इस अवसर पर बजरंगदल के पूर्व विभाग सयोजक पवन पोद्दार ने कहा कि पुलवामा में शहीद जवानों को आज के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। आज के मेगा शिविर में यही उद्देश्य है कि ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि बजरंग दल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की जितनी भी सराहना की जाए कम है, यही रक्त दूसरों के लिए जीवन दायिनी बनेगा। निश्चित तौर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह पहल सराहनीय है।

इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कटिहार जिला सह मंत्री प्रीतम प्रताप सिंह, जिला सेवा प्रमुख विष्णु शांडिल्य,जिला संपर्क प्रमुख राजेश राज ,जिला सह संयोजक राहुल पाण्डेय, अखाड़ा प्रमुख राहुल सिंह, गोरक्षा प्रमुख राहुल कुमारआदी कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर