मौसम विभाग का अगले तीन घंटे के लिए बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा में ऑरेंज अलर्ट
- Admin Admin
- Jun 27, 2025

रायपुर, 27 जून (हि.स.)। राज्य में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और इसका असर अब हर जिले में दिखने लगा है। गुरुवार को रायपुर, दुर्ग समेत प्रदेश के सौ से अधिक स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है । औसत बारिश का आंकड़ा 36.79 मिमी रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 6 दिनों तक यही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए बलरामपुर, जशपुर और सरगुजा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और सूरजपुर जिलों में यलो अलर्ट जारी हुआ है।
शुक्रवार को मौसम विभाग ने सूरजपुर, रायगढ़ और कोरिया सहित 30 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।अधिकांश हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कुछ जगहों पर तेज अंधड़, गरज चमक और वज्रपात के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मुख्य रूप से मध्य छत्तीसगढ़ को इसका ज्यादा असर झेलना पड़ सकता है।
पिछले 24 घंटे में बिलासपुर का तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा। हालांकि बारिश की बात करें तो जून महीने में अब तक राज्य में 112.6 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 25फीसदी कम है।बलरामपुर में जमकर बारिश हुई है । यहां जून में अब तक 228.2 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 114 फीसदी ज्यादा है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा