16 बैंकों के कर्मचारियों की समस्या पर 29 वें प्रांतीय अधिवेशन में होगी चर्चा
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
वाराणसी, 12 दिसम्बर (हि. स.)। कोऑपरेटिव बैक इंप्लाइज यूनियन उ. प्र. के प्रदेश महामंत्री सुधीर सिंह ने राही पर्यटन गृह में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोऑपरेटिव बैक इंप्लाइज यूनियन का 29 वें प्रांतीय अधिवेशन 13 और 14 दिसम्बर को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में परेड कोठी स्थित प्रताप पैलेस में करने जा रहे हैं। हमारा संगठन आज उत्तर प्रदेश के कोऑपरेटिव बैंक कर्मचारियों की आवाज बन चुका है। हमारा संगठन न केवल विस्तारित हुआ है, बल्कि मजबूत और निर्णायक भी बन चुका है। यह अधिवेशन हमारी आवाज को और प्रभावी बनाएगा। अधिवेशन में 16 बैंकों के सम्बन्ध में समीक्षा व कर्मचारियों के वेतनमान पुनरीक्षण की प्रगति पर विचार, जिला सहकारी बैंकों के कर्मचारियों के सी -69 वेतनमान पुनरीक्षण की प्रगति पर विचार, आयुक्त एवं निबंधक के स्तर पर अन्य लम्बित मांगों की समीक्षा एवं कार्यवाही पर विचार, पेंशन योजना सहित 15 एजेंडा पर विचार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश मनोज एवं विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के निबंधक और पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल होंगे।अधिवेशन के पहले दिन की अध्यक्षता जिला सहकारी बैक वाराणसी की अध्यक्ष सुमन अजय राय करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



