बिहार में अबतक एसआईआर के तहत लगभग आधे मतदाताओं ने भरे फोर्म
- Admin Admin
- Jul 08, 2025

नई दिल्ली, 8 जुलाई (हि.स.)। बिहार के लिए जारी मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मंगलवार तक आधे मतदाताओं ने अपने फोर्म भर दिए हैं। प्रगति को देखते हुए आयोग ने संभावना व्यक्त की है कि गणना फॉर्मों के संग्रह का कार्य अंतिम दिन यानी 25 जुलाई से पहले ही पूरा हो जाएगा।
बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 3.70 करोड़ गणना फॉर्म भरे गए हैं। 24 जून को एसआईआर निर्देश जारी होने के बाद से यह लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं का 46.95 प्रतिशत है। पहले दो हफ्तों में 97 प्रतिशत से अधिक फॉर्म मतदाताओं को वितरित किए गए हैं। साथ ही ईसीआईनेट में 18.16 प्रतिशत फॉर्म अपलोड किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार चुनावों से पूर्व चुनाव आयोग राज्य की मतदाता सूची को अपडेट कर रहा है। इसके चलते एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत घर-घर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फोर्म भरने की प्रक्रिया शुरु की गई है। आयोग 30 सितंबर तक अपनी अंतिम मतदाता सूची जारी कर देगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा