हिसार : बिजली निगम ने दडौली के उपभोक्ताओं को भेजे जीरो रीडिंग पर हजारों के बिल

ग्रामीणों ने बिजली निगम की लापरवाही के खिलाफ जताया रोष

हिसार,

6 जून (हि.स.)। आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ौली के ग्रामीणों में बिजली निगम पर जीरो रीडिंग पर हजारों

रुपए के बिल भेजकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। गांव दडौली के ग्राम पंचायत सरपंच

मनोज कुमार ने दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के मंडी आदमपुर एसडीओ को लिखित में

शिकायत भेज कर विभाग को सचेत करवाया कि गांव दडौली के जीरो रीडिंग के बिल भेजे गए हैं

जिसमें ग्रामीणों में भारी रोष है।

पत्र में सरपंच ने कहा है कि विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों पर हजारों

रुपये के बिल थोपे गए हैं। इसको लेकर सभी ग्राम वासियों ने पंचायत के साथ मिलकर निर्णय

लिया है जब तक विभाग सही रीडिंग नहीं देगा तब तक बिल नहीं भरा जाएगा। विभाग को इसकी

लिखित में शिकायत दे दी गई है। इस मौके पर उपभोक्ता वीरेंद्र सिंह, अमित, विनोद कुमार,

रतन सिंह, चतर सिंह, बिटू, मजीत व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कर्मचारियों की लापरवाही

के कारण विभाग द्वारा हजारों के बिल भेजना सरासर गलत हैं।

मजदूर नेता हरियाणा एटक के प्रदेश सचिव विनोद कुमार ने बताया कि समय रहते अगर

बिजली निगम प्रशासन ने ग्रामीणों की इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया और इसका समाधान

नहीं किया तो ग्रामीणों द्वारा बिल भुगतान नहीं किया जाएगा। यदि विभाग कोई जुर्माना

लगता है तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी बिजली निगम

प्रशासन मंडी आदमपुर की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर