सोनीपत:शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर

सोनीपत, 6 जून (हि.स.)। खरखौदा के गांव रोहणा स्थित दादा

प्रभु वाला मंदिर में शुक्रवार को वीर सपूत शहीद रविंदर दहिया एवं शहीद पवनजीत दहिया

के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि स्वरूप एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने गांव, क्षेत्र और समाज के लोगों को देशभक्ति, सेवा

और एकता के सूत्र में बांध दिया।

शिविर में 110 रक्तदाताओं ने रक्तदान

करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह रक्तदान केवल जीवनदायिनी सेवा नहीं, बल्कि

राष्ट्र के प्रति कर्तव्य और बलिदान की परंपरा का प्रतीक रहा। इसका कार्यक्रम का आयोजन

सामाजिक कार्यकर्ता पारुल दहिया के नेतृत्व में किया गया। मुख्य रूप से एसडीएम डॉ निर्मल

नागर, नपा चेयरमैन हीरालाल इंदौरा, विकेश, हरीश, देशपाल, स्वदेश, नितेश, प्रीतम, नरेंद्र,

जसवीर और नवीन जैसे समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा। इनके साथ-साथ अनेक युवा, ग्रामीण,

महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग

दिया।

रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर

सम्मानित किया गया। सभी लोगों ने शपथ ली कि भविष्य में भी इसी भावना से समाज और देश

के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम का समापन शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि

अर्पित की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर