छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में नक्सली ढेर, शव बरामद

बीजापुर/रायपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में बुधवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। जवानों ने मारे गए नक्सली के शव के साथ हथियार भी बरामद किया है। वहीं इलाके में दोनों ओर से फायरिंग जारी है। हालांकि अभी इसकी विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने की है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के ग्राम इतावार के पास मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। अब तक एक माओवादी का शव बरामद किया गया है, साथ ही मौके से हथियार भी मिले हैं।

ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर