सीआईआई ने श्री सुंजय कपूर के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) श्री सुंजय कपूरचेयरमैनसोना कॉमस्टार के अचानक और असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है। वे सीआईआई के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर सक्रिय रूप से जुड़े रहे और मैन्युफैक्चरिंगस्थिरता और अंतरराष्ट्रीय व्यापार जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित अनेक काउंसिलों और समितियों का नेतृत्व किया। वे वर्तमान में सीआईआई उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे, और क्षेत्र में ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस, क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा, प्रौद्योगिकी अपनाने, समावेशन और स्थिरता पहलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित थे। उन्होंने सीआईआई स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग काउंसिल और ‘मेकिंग मैन्युफैक्चरिंग फ्यूचर रेडी’ काउंसिल के सह-अध्यक्ष जैसे नेतृत्वकारी पद भी संभाले थे। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सीआईआई यूरोप समिति (2023–24) की अध्यक्षता की, जहाँ उन्होंने भारत और यूरोप के बीच व्यापारिक सहयोग को सशक्त बनाने का कार्य किया। साथ ही, वे सीआईआई हरियाणा राज्य परिषद (2020–21) के अध्यक्ष भी रहे। स्थिरता के प्रबल समर्थक श्री कपूर, सीआईआई जल संस्थान की सलाहकार समिति के सदस्य थे, जहाँ उन्होंने जल संरक्षण और संसाधनों की दक्षता बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया। उद्योग जगत में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, वे एक प्रतिष्ठित और युवा नेतृत्वकर्ता थे। उन्होंने भारत की ऑटोमोटिव और मैन्युफैक्चरिंग नीतियों तथा पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने में अहम भूमिका निभाई। सीआईआई के अध्यक्ष और ईवाई इंडिया के चेयरमैन व सीईओ, श्री राजीव मेमानी ने कहा: “श्री सुंजय कपूर के असामयिक निधन से गहरा आघात और दुख हुआ है। यह भारतीय उद्योग जगत और सीआईआई के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता थे, जिनकी दृष्टि भारत को मैन्युफैक्चरिंग और मोबिलिटी के वैश्विक मंच पर स्थापित करने की थी। उन्होंने सीआईआई में अपने विविध भूमिकाओं में नवाचार, विनिर्माण उत्कृष्टता और स्थिरता को सदैव प्राथमिकता दी। उनका निधन एक गहरी रिक्तता छोड़ गया है। सीआईआई की ओर से मैं उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उनके योगदान हमें सदैव मार्गदर्शन और प्रेरणा देंगे।” सीआईआई के महानिदेशक, श्री चंद्रजीत बनर्जी ने कहा: “श्री सुंजय कपूर एक असाधारण नेतृत्वकर्ता थे, जिन्होंने व्यावसायिक कौशल को सामाजिक उत्तरदायित्व और स्थिरता की भावना से जोड़ा। वे सीआईआई की नीतिगत पहलों में सक्रिय थे, जिनमें स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, एमएसएमई विकास, कौशल निर्माण और जल प्रबंधन जैसे क्षेत्र शामिल थे। उनके विचार और वैश्विक दृष्टिकोण अत्यंत मूल्यवान थे और सीआईआई को उनका समर्थन सदैव उद्देश्यपूर्ण रहा। यूरोप समिति में उनके नेतृत्व से भारत-यूरोप व्यापारिक संबंधों को नई ऊँचाइयाँ मिलीं। सुंजय जी की ऊर्जा, विनम्रता और बेहतर भविष्य निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। हम सीआईआई में उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और सहयोगियों के साथ खड़े हैं।” श्री कपूर के कुशल नेतृत्व में सोना कॉमस्टार ऑटोमोटिव सिस्टम्स और मोबिलिटी के क्षेत्र में वैश्विक शक्ति बनकर उभरी। उनकी दूरदर्शिता उद्योग जगत और नीति निर्माताओं को आज भी प्रेरणा दे रही है। उन्होंने भारतीय उद्योग, राष्ट्र निर्माण और विचारशील नेतृत्व के क्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ी है। सीआईआई इस दुखद क्षण में उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है।

   

सम्बंधित खबर