उद्घाटन से पहले चिनाब ब्रिज पर अंतिम तैयारियों की समीक्षा
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

जम्मू, 05 जून (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को चिनाब ब्रिज के औपचारिक उद्घाटन से पहले अंतिम तैयारियों का आकलन करने के लिए ब्रिज का दौरा किया। इस दौरान सुरक्षा, संरचनात्मक तत्परता और रसद व्यवस्था की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया।
अधिकारियों ने दोनों गणमान्य व्यक्तियों को वर्तमान स्थिति, ट्रायल रन के परिणामों और ऐतिहासिक आयोजन के लिए किए गए सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज के उद्घाटन में कुछ घड़ियां ही शेष है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह