मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे वाराणसी, परखेंगे क्षेत्रीय मध्य परिषद सम्मेलन की तैयारियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी,16 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे मुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने किया। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए।

सर्किट हाउस में कुछ देर आराम के बाद मुख्यमंत्री यहां प्रस्तावित क्षेत्रीय मध्य परिषद सम्मेलन की तैयारियां परखेंगे औऱ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को ही लहरतारा-मोहनसराय के बीच निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क देखने जाएंगे। मिल्की चक रेलवे क्रासिंग पर बन रहे आरओबी का भी निरीक्षण करेंगे। यहां से मुख्यमंत्री चांदपुर चौराहे से रिंगरोड तक निर्माणाधीन फोरलेन सड़क कार्यों को भी देखने जा सकते हैं। निरीक्षण के बाद वे काशी कालभैरव और काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर वापस सर्किट हाउस लौटेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मंगलवार की सुबह वाराणसी से रवाना होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर