कॉमन सर्विस सेंटर की 16वीं वर्षगांठ 16 जुलाई को, अमित शाह करेंगे उद्घाटन
- Admin Admin
- Jul 11, 2025

नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) अपनी 16वीं स्थापना दिवस पर 16 जुलाई को नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह का आयोजन करेगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समारोह का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी उपस्थित रहेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पिछले सोलह वर्षों में सीएससी भारत की सबसे बड़ी डिजिटल सेवा वितरण प्रणाली बनकर उभरी है, जो आज देशभर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 6.5 लाख से अधिक केंद्रों के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रही है। वर्षगांठ के अवसर पर सीएससी अपने भविष्य की रणनीति को प्रस्तुत करेगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्लाउड तकनीक, और ग्रामीण नवाचार जैसे क्षेत्रों पर जोर दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल इंडिया को और अधिक समावेशी और आत्मनिर्भर बनाना है।
इस कार्यक्रम के दौरान सीएससी द्वारा देशभर में राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर उत्सव आयोजित किए जाएंगे। हजारों विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (वीएलई), नीति निर्माता, सरकारी अधिकारी और इंडस्ट्री पार्टनर इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। समारोह में उन वीएलई और समुदाय के नेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सीएससी के माध्यम से समाज को बदलने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
सीएससी ने सहकारिता मंत्रालय के साथ मिलकर वर्ष 2022 में नाबार्ड और अन्य संस्थाओं के सहयोग से प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) और एलएएमपीएस को सीएससी नेटवर्क से जोड़ा था। इसके तहत इन समितियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें डिजिटल सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने का अवसर मिला, जिससे ग्रामीण समुदायों में वित्तीय सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया।
आज सीएससी प्लेटफॉर्म के माध्यम से आधार सेवा, पैन कार्ड, पासपोर्ट आवेदन, बैंकिंग, बीमा, टेलीमेडिसिन, टेली-लॉ, बिजली-पानी बिल भुगतान, शिक्षा, कृषि और ई-कॉमर्स जैसी कई सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह मंच जन-सेवा, डिजिटल साक्षरता और समावेशी विकास का एक मजबूत स्तंभ बन गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार