सैंटर ऑफ एक्सीलेंस सिद्धपुर में किसानों को दी सामान्य बागवानी की जानकारी
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
मंडी, 15 नवंबर (हि.स.)। मंडी जिला के सैटर ऑफ एक्सीलेंस सिद्धपुर में 11 से 15 नवंबर तक पांच दिवसीय सामान्य बागवानी प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया शनिवार कोपन्न इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में संयुक्त निदेशक बागवानी विद्या प्रकाश ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मुख्यतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया और बागवानी क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 33 किसान शामिल हुए, जिनमें 20 किसान हमीरपुर और 13 किसान मंडी जिला से थे।
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को अनार, सिट्रस फल, ड्रैगन फ्रूट, एवोकाडो, ब्लूबेरी और मैकाडामिया नट जैसी वाणिज्यिक फसलों की उन्नत खेती पद्धतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, फल संरक्षण, प्रसंस्करण तकनीक, क्लाइमेट स्मार्ट हॉर्टिकल्चर तथा पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट पर भी तकनीकी व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। किसानों को आधुनिक बागवानी को प्रत्यक्ष रूप से समझने हेतु विभिन्न उत्कृष्टता प्राप्त बागानों और क्लस्टरों का क्षेत्रीय भ्रमण भी करवाया गया, जिससे उन्हें उन्नत तकनीकों और सफल मॉडलों का वास्तविक अनुभव प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि ने किसानों द्वारा दिखाई गई उत्सुकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों की आय बढ़ाने, बागवानी में नई दिशा देने और राज्य में उच्च मूल्य वाली फसलों के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



