झज्जर : भाजपा कार्यालय सहित कई जगह मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की जयंती

झज्जर, 23 जुलाई (हि.स.)। बुधवार काे बलिदानी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती दिल्ली-रोहतक रोड स्थित भाजपा कार्यालय सहित कई जगह पर मनाई गई। पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि समाजसेवी रमेश राठी सहित कार्यकर्ताओं ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया।

बलिदानी चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी ने कहा कि आजादी के नायक महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद सदैव भारत वासियों के दिल में बसे रहेंगे। रमेश राठी ने नमन करते हुए कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद का सदा कहना था कि मैं आजाद हूं ओर आजाद ही रहूंगा और इसी कथन पर अमल करते हुए उन्होंने अंग्रेजी हकूमत की सेना के हाथों गिरफ्तार होने की बजाय स्वयं कनपटी पर गोली मारकर देश के लिए शहीद हो गए थे। रमेश राठी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत चंद्रशेखर आजाद के नाम से कांपती थी। शहीद चंद्रशेखर आजाद ने भारत को आजाद करने के लिए मरते दम तक अंग्रेजी हुकूमत के साथ लड़ाई लड़ी और देश के लिए कुर्बान हो गए। पार्षद राजेश तंवर, पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, विनोद, मनमोहित गुप्ता ,जोंटी, आकाश, वेद, महेंद्र राठी, जगबीर रूहिल ने भी पुष्प अर्पित कर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए उनके द्वारा दिखाए गए राष्ट्र सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

उधर, रोहद गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सूर्या फाउंडेशन की आदर्श गांव योजना के अंतर्गत, चंद्रशेखर आज़ाद जयंती के अवसर पर रोहद गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से कुल 60 पौधे लगाए गए। पौधों में 15 नीम, 15 जामुन, 10 शीशम, 10 अर्जुन और 10 आंवला शामिल हैं।कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और गांव को हरित एवं स्वच्छ बनाना था। सूर्या फाउंडेशन से आए क्षेत्र प्रमुख कवल कुमार ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया। वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। ये न केवल हमें ऑक्सीजन, भोजन, दवाइयाँ और छाया प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रवि किरण, विजेंद्र, सीमा, सेवाभावी सत्यवीर, शाम (भाजपा), काला रोहद, सूर्या फाउंडेशन के कार्यकर्ता मनमोहन, शिक्षक दीपक और कोमल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर