उत्तराखंड में बदला मौसम, पहाड़ी क्षेत्राें में हल्की बारिश की संभावना

देहरादून, 15 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में शनिवार की सुबह से ही बादल छाए रहे, जिससे मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर