सेफेक्स केमिकल्स ने आईपीओ के लिए सेबी के समक्ष डीआरएचपी दाखिल किया
- Admin Admin
- Jul 05, 2025
नई दिल्ली/मुंबई, 05 जुलाई (हि.स)। विशेष रसायन कंपनी सेफेक्स केमिकल्स (इंडिया) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्तावेज के अनुसार सेफेक्स केमिकल्स (इंडिया) का 1 रुपये अंकित मूल्य वाला ये आईपीओ 450 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.57 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। प्रमोटर्स, निवेशकों सरकोलाइन, एंकर पार्टनर्स और सेज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के साथ मिलकर ओएफएस में शेयरधारकों की हिस्सेदारी बेचेंगे। इस प्रस्ताव में कर्मचारी आरक्षण भाग में पात्र कर्मचारियों द्वारा एक सदस्यता आरक्षण भी शामिल है।
सेफेक्स केमिकल्स (इंडिया) की योजना इस निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करने की है। सेफेक्स केमिकल्स में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 54.3 फीसदी है और क्रिसकैपिटल अपनी इकाइयों सरकोलाइन, एंकर पार्टनर्स और सेज इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के जरिए 44.80 फीसदी शेयरधारिता का मालिक है। एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड इसके बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और केएफआईएन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इसका रजिस्ट्रार है।
उल्लेखनीय है कि सेफेक्स केमिकल्स (इंडिया) कंपनी फसल सुरक्षा उत्पादों की विस्तृत शृंखला प्रदान करके किसानों को फसल उत्पादकता बढ़ाने में मदद करती है। 31 मार्च, 2025 तक कंपनी का परिचालन 22 देशों में फैला हुआ था। इसकी भारत में सात और ब्रिटेन में एक विनिर्माण इकाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर



