केमिस्ट शॉप में गोली चलाने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। द्वारका जिले की पुलिस ने मोहन गार्डन में केमिस्ट शॉप पर लूट के इरादे से गोली चलाकर कर्मचारी को घायल करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए हैं।

डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि 26 मई को गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि स्कूटी पर सवार एक बदमाश केमिस्ट शॉप पर आया और विरोध करने पर कर्मचारी को गोली मार दी। गोली कर्मचारी के हाथ में लगी थी। आरोपी स्कूटी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने जांच में पाया कि स्कूटी चोरी की थी। एंटी नारकोटिक्स सेल ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपित की पहचान की और उत्तम नगर स्थित ओम विहार से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह लूटपाट की नीयत से आया था और जब कर्मचारी ने विरोध किया तो उसने गोली चला दी।

घायल कर्मचारी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। आरोपित के खिलाफ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर