
रांची, 15 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फादर्स डे के अवसर पर सभी को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री में सोशल मीडिया एक्स पर रविवार को लिखा है कि पिता एक ऐसा वटवृक्ष हैं जिनकी छांव में आत्मविश्वास पलता है, और जड़ों से मिली सीख से,
जीवन का हर पल सार्थक हो जाता है।
मेरे गुरु, मेरे मार्गदर्शक हैं मेरे बाबा आदरणीय दिशोम गुरुजी ।
उन्होंने फादर्स डे के अवसर पर सभी को ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार कहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे