समर कैम्प में बच्चों ने सीखी नई जानकारियां, उठाया लुत्फ

रांची, 7 जून (हि.स.)। अग्रवाल सभा महिला समिति की ओर से आयोजित 22 वें समर कैंप का उद्घाटन शनिवार को पूर्व जेसीआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी जैन ने किया।

मौके पर राखी जैन राखी ने बच्चों को बताया कि समर कैंप के माध्यम से सभी चीजों को आपके सामने परोस दिया गया है आप अपनी रुचि को पहचानें और उसे जीवन में उतारें।

वहीं मौके पर अग्रवाल सभा के वरीय उपाध्यक्ष सज्जन पड़िया ने सभी का स्वागत किया।

नरेश बंका ने बच्चों को अच्छे आचरण की शपथ दिलाई।

अजय गोस्वामी और उर्मिला पाडिया ने गणेश वंदना और अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की।

योगश्री नंददुलाल दत्ता ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए सूर्य नमस्कार करवाया।

बच्चों को मनीष कमल ने चित्रकला की बारीकियों से परिचित कराया।

सुबोध कुमार ने कोलाज बनाने का सूक्ष्म प्रशिक्षण दिया।

पाजेब नृत्य कला केंद्र के दीपक कुमार सिन्हा ने मॉडर्न डांस से बच्चों में उत्साह भर दिया। मो साबिर हुसैन ने बच्चों के शर्ट में सुंदर फैब्रिक पेंटिंग कराई। दीपक कुमार ने बच्चों को शतरंज की बेसिक जानकारी दी। कक्षा एक से कक्षा आठ तक के 50 बच्चों ने भाग लिया और समर कैंप का लुत्‍फ उठाया।

इस अवसर सज्जन पाड़िया, कौशल राजगढ़िया, मनोज चौधरी, निर्मल बुधिया, किशन पोद्दार, सुनील पोद्दार, अजय डीडवानिया, आनंद

जालान नरेश बंका, महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल, वीणा मोदी, मंजू केडिया सहित अन्य उपस्थित थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर