सिरसा: ग्रीष्मकालीन रूचिकर कक्षाओं में बच्चों ने सीखे सेल्फ डिफेंस के गुर

सिरसा, 1 जुलाई (हि.स.)। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा दो जून से एक जुलाई तक ग्रीष्मकालीन रूचिकर कक्षाओं का आयोजन किया गया। इन कक्षाओं में डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, सेल्फ डिफेंस और स्टिचिंग की कक्षाएं लगाई गईं। मंगलवार को कैंप के समापन समारोह में मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर ने बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए।

जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि समारोह के दौरान बच्चों ने अलग-अलग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया और बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उन्होंने बताया कि कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अवकाश के दौरान समय का सदुपयोग करने का अवसर प्रदान करवाना था। इस कैंप के माध्यम से बच्चों ने विभिन्न रचनात्मक और कौशल आधारित गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा। यह कैंप प्रतिभागियों के सर्वांगीण विकास में सहायक हुआ। उन्होंने बताया कि इस कैंप में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर