झज्जर : एशियन कुर्श चैंपियनशिप के पदक विजेता मयंक सांगवान का कई जगह हुआ अभिनंदन
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
झज्जर, 6 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन कुर्श जूडो चैंपियनशिप में अंडर-14 आयु वर्ग में कांस्य पदक जीतकर लौटे गांव सराय औरंगाबाद निवासी होनहार खिलाड़ी मयंक सांगवान का बुधवार को बहादुरगढ़ पहुंचने पर कई जगह समारोह पूर्वक अभिनंदन किया गया। विधायक राजेश जून के कार्यालय के बाहर और सेक्टर-2 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार बंटी ने खिलाड़ी मयंक को सम्मानित किया।
विधायक राजेश जून के कार्यालय के बाहर प्रदीप तहलान उर्फ बिट्टू और अन्य कार्यकर्ताओं ने मयंक को फूलों व नोटों की माला पहनाई। सभी ने खिलाड़ी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पहले ने कहा कि मयंक जैसे खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण ही है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। क्षेत्र के युवा सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने भी नोटों की महिला माला पहनाकर खिलाड़ी मयंक सांगवान को आशीर्वाद दिया। बंटी ने कहा कि क्षेत्र के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मेहनत और लगन से लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, जिससे न केवल बहादुरगढ़ बल्कि पूरे हरियाणा का नाम भी गर्व से ऊंचा हो रहा है। नवीन बंटी ने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक के अनुसार सरकारी नौकरीए नकद इनाम और मान.सम्मान प्रदान किए जा रहे हैं। नवीन बंटी ने कहा कि भाजपा की नायब सरकार की खेल नीतियों के चलते प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षणए सुविधाएं और संसाधनों के दम पर विश्व मंच पर पदक जीत रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



