अतिक्रमणकारियों को कांग्रेस दे रही बढ़ावा : असम विस उपाध्यक्ष
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

-ग्वालपाड़ा पुलिस हमले के लिए राहुल गांधी को ठहराया ज़िम्मेदारगुवाहाटी, 17 जुलाई (हि.स.)। असम के ग्वालपाड़ा ज़िले के पैकन इलाके में उपद्रवियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर आज हुए हमले की प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. नुमाल मोमिन ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा राज्य के अपने दौरे के दौरान की गई हालिया टिप्पणियों से जोड़ा है।
डॉ. मोमिन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर भूमिहीन लोगों को ज़मीन और आवास देने के गांधी के वादे ने अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा, यह राहुल गांधी के बयानों का सीधा नतीजा है। कांग्रेस क़ानून के शासन की अवहेलना करने वालों को बढ़ावा दे रही है। पुलिस पर हमला इसी राजनीतिक बयानबाज़ी का एक ख़तरनाक नतीजा है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से तुष्टीकरण की राजनीति करती रही है और एक छिपा हुआ एजेंडा चलाती रही है, जो अब सार्वजनिक व्यवस्था के लिए ख़तरा बन गया है। उन्होंने कहा, यह दिलचस्प है कि ये अतिक्रमणकारी राहुल गांधी के दौरे के बाद ही क़ानून अपने हाथ में ले रहे हैं।
घटना की गहन जांच की मांग करते हुए, डॉ. मोमिन ने ज़ोर देते हुए कहा कि किसी को भी कानून प्रवर्तन को कमज़ोर करने की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, एक उचित जांच होनी चाहिए। मैं असम पुलिस पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूँ।
इस घटना ने राज्य में राजनीतिक तनाव पैदा कर दिया है और भाजपा अतिक्रमण-प्रवण क्षेत्रों में बढ़ती अराजकता के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहरा रही है।----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय