सोनीपत: श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन्मोत्सव पर विचारों से जुड़ने का आह्वान

सोनीपत, 6 जुलाई (हि.स.)। गोहाना स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में रविवार

को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की, जबकि जिला प्रभारी डॉ.

किरण कलकल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित

कर उनके विचारों को स्मरण किया।

इस अवसर पर बिजेंद्र मलिक ने डॉ. मुखर्जी के त्याग और राष्ट्रनिष्ठा

का उल्लेख करते हुए कहा कि वे देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल

में उद्योग मंत्री रहे, लेकिन उन्होंने 1950 में यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि एक देश

में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। इसके बाद उन्होंने 21 अक्टूबर

1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जिसने आगे चलकर भारतीय राजनीति को नई दिशा दी।

डॉ. किरण कलकल ने कहा कि आज की पीढ़ी को डॉ. मुखर्जी के जीवन

मूल्यों और राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनका बलिदान केवल ऐतिहासिक

नहीं, अपितु प्रेरणास्रोत है, जिससे सामाजिक और राजनीतिक चेतना विकसित होती है। कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें

डॉ. धर्मवीर नांदल, राजू विरमानी, बलराम कौशिक, भूपेंद्र मुदगिल, ओमवीर वत्स, सूरजमल

शर्मा, संत राम बाल्मीकि, राजू पटवा, डॉ.राममेहर राठी, वजीर नरवाल,सूरत सिंह,संजय अमित

बाल्मीकि, प्रवीण कपूर, सत्यवती, कमलेश आदि शामिल रहे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और विचारधारा

से जुड़ाव की प्रेरणा बन गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर