रामनवमी को लेकर डीजे के विरूद्ध जिले भर में छापेमारी

-अब तक पचास से ज्यादा डीजे किया गया जप्त

पूर्वी चंपारण,04 अप्रैल (हि.स.)।रामनवमी पर्व को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शुक्रवार को जिले भर में डीजे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब पचास से ज्यादा डीजे जप्त किये गये।

इसके साथ ही तलवार चाकू और छुरा की दूकानो की भी जांच किया गया।बताया गया कि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी संपन्न कराने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।रामनवमी को लेकर शोभायात्रा या जुलूस के दौरान डीजे बजाने और तलवार सहित किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन करने इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर