काशी तमिल संगमम 4.0: नमोघाट के मुक्ताकाशी मंच सांस्कृतिक रंगों से सराबोर

काशी तमिल संगमम में सांस्कृतिक कार्यक्रम

वाराणसी, 12 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में शुक्रवार शाम नमो घाट स्थित मुक्ताकाशी प्रांगण सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तर और दक्षिण के कलाकारों के गायन,

वादन और नृत्य की विविधता से सजे इस कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज एवं दक्षिण क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तंजावूर संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त बैनरतले आयोजित कार्यक्रम में तमिलनाडु और काशी के कलाकारों ने अपनी कला साधना से मंच को ऊंचाई दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहली प्रस्तुति वाराणसी की डॉ. श्रुति उपाध्याय एवं दल के गायन से हुई। गायन में तीर्थो में विख्यात काशी विश्वनाथ..... से आरम्भ किया तथा हे गंगा मईया बसब एही नगरी....से समापन किया। इनके साथ तबले पर संतोष सिंह, हारमोनियम पर आलोक मिश्रा ने संगत किया। द्वितीय प्रस्तुति रही राज कुमार तिवारी एवं दल, वाराणसी के लोक गायन की। कलाकार के साथ तबले पर दीपक मिश्रा, ढोलक पर गौतम, पैड पर सूरज तथा बैंजो पर जी आर वर्मा ने संगत किया। तृतीय प्रस्तुति में वाराणसी के ओम प्रकाश पांडेय एवं दल ने भजन गाया।

इनके साथ तबले पर संगीत कुमार, साइड रिदम पर संजय श्रीवास्तव ने संगत किया। चतुर्थ प्रस्तुति रही एस. गौतम एवं दल, तमिलनाडु के थापट्टन लोक वादन की। पंचम प्रस्तुति रही सौरभ दास एवं दल, वाराणसी के लोक नृत्य की। नृत्य में जानकी माझी, साक्षी प्रिया, श्रुति सिंहा, साक्षी मिश्रा, स्वाति विश्वकर्मा, सृष्टि शर्मा, सोनल यादव ने साथ दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की छठी प्रस्तुति राहुल मुखर्जी एवं दल की ओडिसी नृत्य रही। नृत्य में अन्य कलाकार अत्रिका बाजपेई, एक्षिता पाठक, अमूल्य हर्षित, तोशीता चक्रवर्ती, अद्रिका, आराध्या शाही रही। कार्यक्रम की सातवीं और अंतिम प्रस्तुति शिव कुमार एवं दल तमिलनाडु की जिकट्टम तमिल लोक नृत्य एवं वादन रही।

सभी समूह के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन ललिता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय, राज्यसभा के पूर्व सदस्य अमर पटनायक आदि की खास उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर