सोनीपत में बिल्डर कंपनी से पाइप सप्लाई के नाम पर 18 लाख की ठगी

सोनीपत, 7 मई (हि.स.)। सोनीपत में साइबर अपराधियों ने बिल्डर कंपनी को पाइप सप्लाई

का झांसा देकर 18.44 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह मामला गोपाल बिल्डर्स नामक कंपनी के

अकाउंटेंट रामभगत द्वारा दर्ज कराया गया, जो गांव बिंदरौली के निवासी हैं। उन्होंने

बताया कि कंपनी का ऑफिस सुलतानपुर, फाजिलपुर पावरहाउस के सामने स्थित है।

घटना की शुरुआत 2 फरवरी को हुई जब रामभगत ने एपीएल अपोलो एमएस

पाइप की जानकारी के लिए गूगल पर सर्च किया। उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप

मैसेज आया, जिसमें खुद को त्रिवेणी प्रसाद एंड कंपनी का प्रतिनिधि बताया गया और पाइप

सप्लाई का प्रस्ताव दिया गया। बातचीत के बाद पांच फरवरी को कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा खाते

में छह लाख रुपये आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद 12 फरवरी को एक और ट्रांजेक्शन में एचडीएफसी बैंक

खाते में छह लाख रुपये और 13 फरवरी को 6.44 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। व्हाट्सएप के

जरिए प्रोफॉर्मा इनवॉइस, चालक का नाम जाहिर खान, आरसी और लाइसेंस की कॉपी भेजी गई।

लेकिन कुछ दिन बाद जब माल नहीं पहुंचा तो रामभगत ने संपर्क करने की कोशिश की, पर फोन

बंद मिला।

रामभगत ने तत्काल पुलिस को शिकायत दी और वेबसाइट पर ऑनलाइन

शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला साइबर क्राइम थाने में दर्ज कर जांच शुरू कर

दी है। बैंक स्टेटमेंट, व्हाट्सएप मैसेज और अन्य दस्तावेज जांच में शामिल किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, साइबर सेल फर्जी दस्तावेजों से खोले गए बैंक खातों और ट्रांजैक्शन

की गहन जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर