सस्ते आवास लोन का सपना पूरा करने के लिए डीसीएचएफसी का होगा विस्तार : इंद्राज
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (हि.स.)। दिल्लीवासियों को किफायती, सरल और पारदर्शी आवास ऋण उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम लिमिटेड (डीसीएचएफसी) का विस्तार होगा। दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने आज इसे लेकर डीसीएचएफसी अधिकारियों को विभागीय समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस क्रम में अगले माह रोहिणी में डीसीएचएफसी का नया कार्यालय खोला जाएगा। यह सीरी फोर्ट के बाद दिल्ली में डीसीएचएफसी का दूसरा कार्यालय होगा। बैठक में डीसीएचएफसी के लगातार विस्तार के निर्देश भी दिए गए हैं।
समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री ने निगम के कार्य-प्रदर्शन, ऋण वितरण, वसूली की स्थिति, वित्तीय सुदृढ़ता तथा भविष्य की विस्तार योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विस्तार योजनाओं, जन-जागरूकता अभियानों तथा भविष्य की रणनीति के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
मंत्री इंद्राज ने कहा कि सहकारी क्षेत्रों की पूर्ववर्ती सरकारों में जमकर उपेक्षा की गई है, अब दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि मध्यम वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा सहकारी आवास समितियों से जुड़े लोगों को किफायती ब्याज दरों पर आवास ऋण मिले। इसके लिए पहली बार डीसीएचएफसी की नई शाखाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोहिणी कार्यालय के सुचारु संचालन के साथ-साथ अन्य उपयुक्त स्थानों पर कार्यालय की नई शाखाएं खोलने की व्यावहारिक योजना तैयार की जाए।
कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि डीसीएचएफसी को तकनीकी रूप से और सशक्त बनाया जाएगा, ताकि ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया अधिक सरल, समयबद्ध और पारदर्शी हो सके। सहकारिता के माध्यम से आमजन के अपने घर के सपने को साकार करना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।
डीसीएचएफसी की ओर से व्यक्तिगत ऋण की श्रेणी में सहकारी समूह आवास सोसायटी में फ्लैट या मकान की खरीद के लिए, डीडीए द्वारा फ्लैट या मकान के आवंटन पर, फ्लैट या मकान के नवीनीकरण के लिए, फ्रीहोल्ड संपत्ति की खरीद के लिए ऋण दिया जाता है।
इसी तरह डीसीएचएफसी द्वारा सोसायटीज को डीडीए से भूमि की खरीद के लिए ब्रिज लोन, परियोजना के पूर्ण होने के लिए ब्रिज लोन, लिफ्ट के रिप्लेसमेंट, सहकारी समूह आवास परिसर के बाहरी विकास, सोसायटी परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की स्थापना, सोसायटी परिसर में सोलर सिस्टम की स्थापना जैसे कार्यों के लिए ऋण सहायता प्रदान की जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



