करंट की चपेट में आकर पूर्व बीडीसी के बेटे की मौत

जौनपुर, 2 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित सिकरारा थाना अंतर्गत देवीगंज गांव में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से पूर्व बीडीसी के बेटे की मौत हो गई।

सिकरारा थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में स्थित देवीगंज गांव निवासी कमलेश कुमार गौतम (42) आज अपने हैंडपंप पर कपड़े धो रहे थे। इसी दौरान अचानक टूल्लू पंप में बिजली का करंट आ गया, जिसकी चपेट में आकर कमलेश गिर पड़े। परिजनों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद कमलेश को डाॅक्टराें ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक कमलेश पर रहकर खेती-किसानी का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी शीला देवी उर्फ रुक्मणी, पूर्व बीडीसी पिता कुंज राम, छोटा भाई अखिलेश कुमार, और पांच बच्चे कोमल, कशिश, कसक, देवांश और रैना हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर